अमीषा ने प्रधानमंत्री के बाद ऋतिक को बताया देश की सबसे शक्तिशाली शख्सियत, क्यों कहा ऐसा?
क्या है खबर?
अमीषा पटेल अपनी दो टूक बयानबाजी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों वह फिल्म 'गदर 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं और अपनी इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा पर भी वह कई दफा निशाना साध चुकी हैं।
अब एक बार फिर अमीषा चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सह-कलाकार रह चुके अभिनेता ऋतिक रोशन पर बात की और बताया कि एक के बाद एक फ्लॉप देने के बाद ऋतिक कितने आहत थे।
खुलासा
दर्शकों ने ऋतिक को अर्श से फर्श पर ला दिया- अमीषा
RJ सिद्धार्थ कन्नन सेअमीषा ने कहा, "हमारी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के बाद ऋतिक प्रधानमंत्री के बाद देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति बन गए थे, लेकिन जिन दर्शकों ने उन्हें उस पद पर बैठाया था, उन्हीं दर्शकों ने उन्हें सीधे ऊपर से जमीन पर ला दिया।"
उन्होंने कहा, "कहो ना प्यार है के तुरंत बाद ऋतिक, सूरज बड़जात्या, सुभाष घई और यशराज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर के साथ काम कर रहे थे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।"
सराहना
ऋतिक की तारीफ में अमीषा ने पढ़े कसीदे
अमीषा आगे बोलीं, "एक शुक्रवार को ऋतिक इस देश में प्रधानमंत्री के बाद सबसे ताकतवर आदमी बन जाते हैं और अगले ही शुक्रवार को लोग उनकी फिल्म स्वीकार नहीं करते और उनकी कोई पूछ-परख नहीं होती। हम खुद इस पर चर्चा करते थे और हमें हैरानी होती थी।"
उन्होंने कहा, "यह कैसी दुनिया है? हालांकि, ऋतिक सचमुच बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं। वह सुपरस्टार थे और हमेशा रहेंगे। प्रतिभा को दुनिया की कोई ताकत नहीं हिला सकती।"
आहत
ऋतिक के लिए दुखा था अमीषा का दिल
अमीषा ने आगे कहा, "जब मैंने देखा कि जिन लोगों ने ऋतिक को उठाया, उन्होंने ही उन्हें इतना नीचे गिरा दिया तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैं यह सोचती थी कि क्यों उनकी दूसरी फिल्मों की तुलना सब उनकी पहली फिल्म से करने पर तुले हैं? सारी फिल्में एक जैसा प्रदर्शन नहीं करतीं।"
उन्होंने कहा, "ऋतिक मुझसे बोलते थे कि आपने तो दूसरी फिल्म 'गदर' भी हिट दे दी और मैं हूं, जो बस फ्लॉप दिए जा रहा हूं।"
दिल का हाल
"तुलनाओं से तंग आ गए थे ऋतिक"
अमीषा ने कहा, "हमारी पहली फिल्म इतनी बड़ी हिट थी और उसके बाद अगर फ्लॉप दें तो बेशक यह आपको बुरी तरह प्रभावित करती है। मैं ऋतिक से कहती थी कि चिंता मत करो। पासा दोबारा जरूर पलटेगा। दरअसल, पहली फिल्म से हो रही तुलनाओं से ऋतिक बड़े आहत थे।"
ऋतिक ने 3 साल बाद 2003 में फिल्म 'कोई मिल गया' से पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी और इसी के बाद उनके करियर ने फिर रफ्तार पकड़ी थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'कहाे ना प्यार है' ने 92 पुरस्कार अपने नाम किए थे। अभी तक इसका यह रिकॉर्ड नहीं टूट सका है। इसके चलते फिल्म का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ था।