Page Loader
अमीषा पटेल की 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
अमीषा पटेल की 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ ameeshapatel9)

अमीषा पटेल की 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Aug 17, 2023
11:35 am

क्या है खबर?

अमीषा पटेल मौजूदा वक्त में अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। फिल्म की कमाई तेजी से बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। अब अमीषा के प्रशंसक उनकी आगामी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका ट्रेलर आज (17 अगस्त) रिलीज कर दिया गया है। इसमें अर्जुन रामपाल, डेजी शाह और रोहित राज भी मुख्य भूमिका में हैं।

मिस्ट्री ऑफ द टैटू

1 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' में मायरा सरीन, मनोज जोशी, अरुण कपूर, टॉम हेंड्रिक, सायरा पंढाल और सुकी चॉट ने सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन कलैयारासी सथप्पन ने किया है। इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। उन्होंने 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड डेब्यू किया है। अनुश्री शाह, गजीनाथ जयकुमार और कशिश खान ने मिलकर 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का निर्माण किया है। यह फिल्म 1 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट