Page Loader
'गदर 2' को मोशन पोस्टर जारी, 'तारा सिंह' और 'सकीना' की दिखी झलक 
'गदर 2' को मोशन पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@iamsunnydeol)

'गदर 2' को मोशन पोस्टर जारी, 'तारा सिंह' और 'सकीना' की दिखी झलक 

Feb 14, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

सनी देओल पिछले कुछ समय से फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'गदर' के बाद 'गदर 2' से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। अब मंगलवार को निर्माताओं ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें तारा सिंह उर्फ सनी और सकीना उर्फ अमीषा पटेल की झलक देखने को मिल रही है। जी स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा कर दर्शकों के उत्साह को काफी बढ़ा दिया है।

सनी

इस दिन रिलीज होगी 'गदर 2' 

'गदर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ' 'गदर: एक प्रेमकथा' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। पिंकविला के अनुसार, जहां पिछली बार तारा ने अपनी पत्नी सकीना को वापस लाने के लिए सरहद पार की थी, वहीं इस बार वह बेटे की सलामती के लिए सरहद पार करेगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर