
अमीषा पटेल पर करोड़ों के फ्रॉड का आरोप, कोर्ट ने दिया पेश होने का आदेश
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।
काफी समय से अमीषा किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दी है।
अमीषा के पास कुछ खास फिल्मों के ऑफर भी नहीं हैं और ऐसे में वह एक कानूनी पचड़े में भी फंस गईं हैं।
दरअसल, अमीषा पर एक फिल्म प्रोड्यूसर ने ठगी का आरोप लगाया है। प्रोड्यूसर ने अमीषा के खिलाफ रांची कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी
अमीषा ने उधार लिए थे 2.5 करोड़ जो अब तक नहीं लौटाए- अजय
फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पर 2.5 करोड़ की ठगी का मामला रांची कोर्ट में दर्ज करवाया है। अजय का दावा है कि अमीषा ने अपने प्रोडक्शन के तले फिल्म 'देसी मैजिक' के लिए पैसा लिया था जिसे अभी तक लौटाया नहीं हैं।
बयान
अदालत ने अमीषा के खिलाफ जारी किया समन- अजय
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में अजय ने बताया, "हमने तीन करोड़ का चेक बाउंस होने के बाद रांची कोर्ट में केस फाइल करवाया है।"
उन्होंने आगे बताया, "अमीषा ने पिछले साल अपनी फिल्म 'देसी मैजिक' के लिए पैसा उधार लिया था जिसके बारे में वह कोई बात ही नहीं कर रही हैं। अब अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी कर उन्हें कोर्ट में 8 जुलाई से पहले पेश होने के लिए कहा है।"
बयान
अदालत से वारंट जारी करने की मांग की थी- अजय
उन्होंने यह भी कहा, "अगर समन जारी होने के बाद भी अमीषा कोर्ट में हाजिर नहीं होंगी तो ऐसे में उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा।"
अजय ने बताया, "चूंकि अमीषा इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहीं थीं तो हम 17 जून को कोर्ट गए थे और अदालत से उनके खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की थी। लेकिन जज ने वारंट से पहले पुलिस द्वारा समन जारी कर दिया है।"
जानकारी
साल 2017 में हुई थी अमीषा और अजय की मुलाकात
प्रोड्यूसर के मुताबिक, उनकी मुलाकात अमीषा से साल 2017 में हुई थी। यह मुलाकात फिल्म के विषय में ही थी। उस समय अमीषी की फिल्म का प्रोड्क्शन का काम चल रहा था और इसकी अधिकांश शूटिंग भी हो चुकी थी।
हालांकि, अमीषा की फिल्म पैसों की कमी के कारण बीच में रुक गई थी और इसके बाद अजय ने फिल्म में 2.5 करोड़ रुपये की रकम को इन्वेस्ट किया था।
एटीट्यूड
अमीषा ने चुप रहने की दी धमकी- अजय
अजय ने बताया, "शुरुआत में मुझसे कहा गया था कि फिल्म जून में रिलीज़ होगी। फिर कहा सितंबर में रिलीज़ होगी। मुझसे कहा गया कि सितंबर में इंटरेस्ट के साथ मुझे पैसा लौट दिया जाएगा। लेकिन मुझे तीन करोड़ का चेक दिया गया जोकि बाउंस हो गया।"
उन्होंने आगे बताया कि जब अमीषा से इस बारे में बात करनी चाही तो उनका पूरा एटीट्यूड बदल गया था। अमीषा ने कहा कि वह एक छोटे इन्वेस्टर हैं और चुप रहें।
जानकारी
अमीषा ने मामले पर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
बता दें कि अजय आने वाली फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 19 जुलाई को रिलीज़ होेने वाली है। वहीं, अभी तक इस मामले में अमीषा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। देखना यह होगा कि मामला कहां तक जाता है!