अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न अब लंदन में होगा, बुक हुआ सात सितारा होटल
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी। एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां इस शाही शादी में शरीक हुईं।
भले ही 14 जुलाई को अंबानी की शादी के लगभग सारे कार्यक्रम संपन्न हो गए, लेकिन यह अब तक चर्चा में बनी हुई है।
अब खबर है कि लंदन में दोनों की शादी का जश्न मनाने की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए सात सितारा होटल बुक कर दिया गया है।
जश्न
सितंबर तक के लिए बुक हुआ होटल
बता दें कि 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में अनंत-राधिका की शादी हुई। इसके बाद 2 दिवसीय रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ।
अब उनकी शादी का जश्न लंदन में मनाया जाएगा। इसके लिए मुकेश ने लंदन का 7 स्टार होटल 2 महीने के लिए बुक कर लिया है।
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानियों ने सितंबर तक के लिए यह होटल बुक किया है।
न्योता
ब्रिटेन की दिग्गज हस्तियां होंगी फिल्म में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने लंदन का 7 स्टार स्टोक पार्क होटल बुक किया है।
यह होटल 2021 में मुकेश ने लीज पर लिया था। इसी में अब अनंत की शादी के बाद के कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि शादी के बाद के आयोजन में ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आने की बात कही जा रही है।
उत्साह
जश्न को लेकर उत्साहित अंबानी परिवार
लंदन के बाहर बकिंघमशायर में स्टोक पार्क एस्टेट में एक हवेली, गोल्फ कोर्स और एक टेनिस कोर्ट हैं।
अंबानी परिवार ने 2 महीने के लिए पूरे आयोजन स्थल को बुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दूल्हा-दुल्हन से लेकर परिवार के सदस्य अभी से सितंबर तक चलने वाली अलग-अलग पार्टियों में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि पूरा अंबानी परिवार लंदन में आयोजित होने वाले इस जश्न को लेकर बेहद उत्साहित है।
खर्च
अंबानी की शादी में खर्च हुए 5,000 करोड़ रुपये
अनंत-राधिका ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आया।
प्री-वेडिंग से लेकर शादी का कार्ड हो या फिर इटली में क्रूज पार्टी से लेकर मुंबई में शादी और इसमें मेहमानों को बांटे गए करोड़ों रुपये के तोहफे, मुकेश ने बेटे की शादी में दिल खोलकर खर्च किया।
रिहाना और किम कार्दशियन जैसी कई बड़ी हस्तियां इसमें शरीक हुईं।