
अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की शादी में कैफे मैसूर की मालकिन का गर्मजोशी से किया स्वागत
क्या है खबर?
देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी की, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी में कैफे मैसूर की मालकिन श्रीमती शांतेरी नायक को भी आमंत्रित किया था। यह कैफे मुंबई के माटुंगा में स्थित है।
बता दें, मुकेश अपने कॉलेज के दिनों इसी कैफे में खाना खाने जाया करते थे।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत अपनी पत्नी राधिका को शांतेरी से मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान राधिका ने कैफे की मालकिन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे बातें कीं।
प्रशंसक राधिका के इस अंदाज की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
वीडियो में नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका अंबानी की भी झलक दिख रही है। वह भी गर्मजोशी से शांतेरी का स्वागत कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The elderly lady here is Mrs.Shanteri Nayak,owner of Cafe Mysore,a very popular South Indian eatery in Matunga,Mumbai.
— Lotus 🪷🇮🇳 (@LotusBharat) July 16, 2024
Mukesh Ambani has been going there since his college days nd his kids have grown up eating from there,it’s a weekly ritual in their house on Sundays.
They didn’t… pic.twitter.com/FVNshgz1Vg
जानकारी
1936 में शुरू हुआ था कैफे मैसूर
कैफे मैसूर मुंबई की प्रसिद्ध जगहों में से एक है। रमा नायक ने इसकी शुरुआत एक ठेले पर 1936 में की थी। अब यह एक रेस्त्रां है और अपने दक्षिण भारतीय खाने की वजह से प्रसिद्ध है। इसे शांतेरी के बेटे नरेश नायक चलाने हैं।