Page Loader
वरुण धवन वेब सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन के जरिए OTT पर रखेंगे कदम
वरुण धवन OTT पर पारी शुरू करने को तैयार

वरुण धवन वेब सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन के जरिए OTT पर रखेंगे कदम

Dec 20, 2022
03:52 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से चर्चा थी कि अभिनेता वरुण धवन OTT जगत में कदम रखने वाले हैं। वह अंतरराष्ट्रीय सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन से जुड़ने वाले हैं, लेकिन ना तो वरुण और ना ही निर्माताओं ने इसकी पुष्टि की थी। अब इस सीरीज का आधिकारिक रूप से ऐलान हो गया है और इसमें वरुण की मौजूदगी पर भी मोहर लग गई है। वरुण ने भी सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा।

ऐलान

वरुण ने जाहिर की खुशी

वरुण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम यह घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हैं कि हम आपके लिए 'सिटाडेल' यूनिवर्स का हिंदी वर्जन ला रहे हैं। सीरीज की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होने वाली है।' वरुण ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि सीरीज का निर्देशन बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) कर रही है। दोनों ने मिलकर इसकी कहानी भी लिखी है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वरुण का पोस्ट

पोस्ट

प्राइम वीडियो ने भी की घोषणा

अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, 'शहर में नया जासूस दस्तक देने वाला है। वरुण जनवरी, 2023 से 'सिटाडेल' के देसी वर्जन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। हम उन्हें इस नए अवतार में देखने का इंतजार नहीं कर सकते।' बता दें कि प्रियंका चोपड़ा आजकल 'सिटाडेल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेता रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज कुछ हफ्तों में दर्शकों के बीच आने वाली है।

उत्साह

शूटिंग शुरू करने को उत्साहित वरुण

वरुण ने कहा, "अमेजन प्राइम वीडियो मेरे लिए एक घर जैसा है। मैं इसके साथ डिजिटल की दुनिया में अपना सफर शुरू करने के लिए उत्साहित और रोमांचित हूं। 'सिटाडेल' रूसो ब्रदर्स की सीरीज है, जिनके काम का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।" उन्होंने कहा, "अब शूटिंग शुरू करने का और इंतजार नहीं कर सकता। इसकी कहानी भी शानदार है। राज और डीके जैसे रचनाकारों का साथ मिला है तो इसे और बढ़िया बनने से कोई नहीं रोक सकता।"

बयान

क्या बोले राज और डीके?

राज और डीके ने कहा, "हम दो रचनात्मक और इतने शानदार निर्माताओं रूसो ब्रदर्स व अपने पुराने साथी प्राइम वीडियो के साथ इस सीरीज से जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। खासतौर पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरूण संग काम करने को लेकर हम काफी उत्सुक हैं।" उन्होंने कहा, "हिंदी संस्करण की एक अनोखी कहानी दर्शकों के बीच लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ मिलकर हमने बहुत मेहनत की है। उम्मीद है कि यह सीरीज दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

राज और डीके प्राइम वीडियो के लिए वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' बना चुके हैं। इस जोड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म 'अनपॉज्ड' भी प्राइम पर आई थी। प्राइम की सीरीज 'गुलकंद टेल्स' से भी राज और डीके बतौर निर्माता व लेखक जुड़ चुके हैं।

सीरीज

'सिटाडेल' प्राइम वीडियो की दूसरी सबसे महंगी सीरीज

'सिटाडेल' एक अमेरिकी साइंस-फिक्शन ड्रामा सीरीज है, जिसे 'एवेंजर्स एंडगेम' की निर्देशक जोड़ी रूसो ब्रदर्स ने बनाया है। बताया जा रहा है कि यह अमेजन प्राइम वीडियो की दूसरी सबसे महंगी सीरीज होगी। 'सिटाडेल' 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) के बजट में बनकर तैयार हुई है। पैट्रिक मोरन ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है। प्रियंका ने पिछले साल अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, वह इसमें जासूस बनी हैं। प्रियंका सीरीज में जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी।