
अप्रैल फूल डे: OTT पर देखें बॉलीवुड की ये बेहतरीन कॉमेडी फिल्में
क्या है खबर?
आज साल की वह तारीख है, जिस दिन किसी पर भी भरोसा करना मुश्किल होता है। 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इस दिन दोस्त-यार एक-दूसरे को बुद्धु बनाने की खूब तिकड़म लगाते हैं और दोस्तों को मूर्ख बनाने के बाद खूब हंसते हैं।
बात हंसी-मजाक की है, तो बॉलीवुड के बिना यह खास अवसर कैसे पूरा हो सकता है? नजर डालते हैं, बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों पर जिनका मजा OTT पर ले सकते हैं।
#1
3 इडियट्स
'3 इडियट्स' 2009 में आई थी। यह बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जो हंसाने के साथ बेहतरीन संदेश देती है।
फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी,आर माधवन, करीना कपूर, बोमन ईरानी, मोना सिंह और ओमी वैद्य जैसे सितारे नजर आए थे।
फिल्म छात्रों को अपने पैशन के हिसाब से करियर चुनने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को समझाती है।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#2
मुन्नाभाई एमबीबीएस
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में से एक है। फिल्म में मुन्ना और सर्किट के रूप में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। यह फिल्म 2003 में आई थी, जबकि इसका सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' 2006 में आया था।
इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त की लंबे समय से चर्चा हो रही है। 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का मजा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं।
#3
हेरा फेरी
'हेरा फेरी' की राजू, बाबू राव और श्याम की तिकड़ी को कौन भूल सकता है? भले ही आप इस फिल्म को कई बार देख चुके हों, लेकिन यह हर बार उतना ही लोटपोट करती है।
फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
हाल ही में इस तिकड़ी ने 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू की है।
'हेरा फेरी' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#4
हंगामा
इस फिल्म में कई किरदार हैं, कई गलतफहमियां और उन सबसे जुड़ा ढेर सारा हंगामा। 'हंगामा' आपको शुरू से आखिर तक हंसाती है। खासकर, फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए दर्शक इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद करते हैं।
फिल्म में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, राजपाल यादव, मनोज जोशी, उपासना सिंह जैसे हास्य कलाकार नजर आए थे।
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
#5
गोलमाल
रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' हंसी का भरपूर डोज देती है। यह फिल्म 2006 में आई थी। फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर और परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
भले ही यह फिल्म अब एक फ्रैंचाइजी बन चुकी है और इसके कई भाग आ चुके हैं, लेकिन इसके पहले भाग, 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' का कोई तोड़ नहीं है। 'गोलमाल' का एक अलग प्रशंसक वर्ग है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।