Page Loader
अमन वर्मा शादी के 9 साल बाद हो रहे पत्नी से अलग, डाली तलाक की अर्जी 
अमन वर्मा पत्नी वंदना लालवानी से हो रहे अलग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amanyatanverma)

अमन वर्मा शादी के 9 साल बाद हो रहे पत्नी से अलग, डाली तलाक की अर्जी 

Feb 26, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

टीवी अभिनेता अमन वर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अमन शादी के 9 साल बाद अपनी पत्नी वंदना लालवानी से अलग हो रहे हैं। दोनों के बीच पिछले काफी समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए उन्होंने अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। अमन ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं।

रिपोर्ट

अपसी सहमित से हो रहे अलग

ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमन ने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है। एक सूत्र ने बताया कि पिछले काफी वक्त से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इतना ही नहीं, अमन और वंदना ने अपने परिवार को बढ़ाने की भी योजना बनाई, लेकिन आपसी मतभेद इतने गहरे हो गए कि तालमेल बिठाना मुश्किल हो गया।

बयान

अमन और वंदना ने साल 2016 में की थी शादी

जब ई-टाइम्स ने अमन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है। अब जो भी बयान देना होगा, मेरे वकील के माध्यम से सही समय पर आ जाएगा।" अमन और वंदना की पहली मुलाकात टीवी शो 'हम ने ली है शपथ' (2013) के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और एक-दूजे से प्यार करने लगे। 2015 में सगाई करने के बाद अमन और वंदना ने 2016 में शादी की थी।