Page Loader
'भोला' अभिनेत्री अमला पॉल ने अपने जन्मदिन पर की सगाई, जानिए उनके मंगेतर के बारे में 
अमला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से की सगाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amalapaul)

'भोला' अभिनेत्री अमला पॉल ने अपने जन्मदिन पर की सगाई, जानिए उनके मंगेतर के बारे में 

Oct 26, 2023
03:36 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अमला पॉल गुरुवार (26 अक्टूबर) को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। दरअसल, अमला ने अपने जन्मदिन पर अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से सगाई कर ली है। अमला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें जगत उन्हें अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो 

एक-दूजे संग डांस करते नजर आए अमला और जगत

सामने आए वीडियो में अमला और जगत एक-दूसरे के साथ शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं और वीडियो के अंत में जगत घुटने में बैठकर अपनी प्रेमिका को अंगूठी पहनाते हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिप्सी क्वीन ने 'हां' कहा। जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार।' अमला ने 2009 में मलयालम फिल्म 'नीलाथमारा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई। अजय देवगन की 'भोला' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

जगत

जानिए कौन हैं जगत देसाई 

पिंकविला के मुताबिक, जगत अपने परिवार के साथ गोवा में रहते हैं और एक लग्जरी विला के मैनेजर हैं। अमला और जगत पिछले कुछ वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले ही दोनों ने एक तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। बता दें, अमला की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले वह 2017 में निर्देशक एएल विजय के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया।