अली गोनी ने जैस्मिन भसीन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, साझा किया वीडियो
जैस्मिन भसीन का नाम टीवी जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार हैं। वो पंजाबी सिनेमा में भी वो काफी सक्रिय रहती हैं। इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि जैस्मिन बहुत जल्द विक्रम भट्ट की फिल्म के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। जैस्मिन बुधवार (28 जून) को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। अब इस खास मौके पर जैस्मिन के कथित बॉयफ्रेंड और अभिनेता अली गोनी ने अभिनेत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
अल्लाह तुझे बहुत सारी खुशियां दें- अली
अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जैस्मिन के साथ नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे सोलमेट। सिर्फ बोल नहीं रहा सच में तेरे बिना मैं कुछ नहीं और तुम्हें पता है कि तेरे बिना मेरा इंजन ही नहीं चलता, क्योंकि हम ही तो हमारी दुनिया हैं। अल्लाह तुझे बहुत सारी खुशियां दें। बहुत सारा प्यार।'