जूही चावला पर दिल हार बैठे थे सलमान खान, इस शख्स की वजह से टूटा दिल
कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री जूही चावला आज यानी 13 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में शुमार जूही की निजी जिंदगी भी खूब चर्चा का विषय बनी है। क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रहीं जूही से तो सलमान खान शादी तक करना चाहते थे, लेकिन फिर क्यों दोनों का मिलन नहीं हो पाया, आइए जानते हैं।
जूही से प्यार करते थे सलमान
अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मशहूर जूही से सलमान को भी प्यार हो गया था। दाेनों ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया। बावजूद इसके असल जिंदगी में उनकी काफी अच्छी दोस्ती रही। सलमान ने खुद यह स्वीकार किया था कि उनके मन में जूही के लिए बहुत प्यार और सम्मान था। वह उन्हें इतना पसंद करते थे कि उनके साथ अपना घर तक बसाने के लिए तैयार थे। आइए आगे की कहानी जानते हैं।
जूही के पिता को मंजूर नहीं था रिश्ता
सलमान, जूही का हाथ मांगने के लिए उनके पिता के पास भी गए थे, लेकिन उस वक्त सलमान के पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं होते थे या फिर यूं कहें कि वह आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं थे कि अपना घर बसा सकें। इस वजह से जूही के पिता ने सलमान से अपनी बेटी की शादी कराने से इनकार कर दिया। लिहाजा सलमान और जूही का रिश्ता दोस्ती से आगे नहीं बढ़ सका और सलमान का दिल टूट गया।
क्या बोले थे सलमान?
इस पर सलमान ने कहा था, "जूही बहुत प्यारी और मनमोहक हैं। मैंने उनके पिता से शादी के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने मुझे ठुकरा दिया। शायद उन्हें मैं पसंद नहीं था या मैं उनकी बेटी के काबिल नहीं था। पता नहीं क्या चाहिए था उनको।" इस पर जूही ने मुस्कुराते हुए कहा था, "यह उन दिनों की बात है, जब मैंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू ही किया था और सलमान भी आज के सलमान खान नहीं थे।"
जूही ने पहले से शादीशुदा बिजनेसमैन जय मेहता से रचाई शादी
जब जूही का करियर बुलंदी छू रहा था, तब उन्होंने खुद से 5 साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचा ली थी। दोनों ने गुपचुप तरीके से साल 1995 में शादी की थी। जूही ने अपनी शादी को मीडिया से छिपाकर रखा ताकि इससे उनका करियर प्रभावित न हो। जूही, जय की दूसरी पत्नी हैं। जय ने पहली शादी सुजाता बिड़ला से की थी, जिनकी 1990 में बेंगलुरु में एक प्लेन हादसे के दौरान मौत हो गई थी।