
शाहरुख खान के बाद एटली की अगली फिल्म के हीरो बन सकते हैं अल्लू अर्जुन
क्या है खबर?
एटली इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है।
इसमें शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा को अहम भूमिकाओं में देखा जा रहा है।
सुनने में आ रहा है कि एटली ने अपनी अगली फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन के साथ मिलाया है। इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जाएगा।
अब अल्लू ने एटली और अनिरुद्ध के साथ अपनी अगली फिल्म की पुष्टि करते हुए अपने प्रशंसकों को एक बड़ा संकेत दिया है।
ट्वीट
अल्लू को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना चुके हैं एटली
अल्लू ने हाल ही में 'जवान' की समीक्षा की। इस दौरान जिस चीज ने प्रशंसकों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, वो है अनिरुद्ध के साथ उनकी नोकझोंक।
दरअसल, अल्लू ने संगीतकार से अपनी अगली फिल्म में सर्वश्रेष्ठ गाने देने के लिए कहा।
अभिनेता ने लिखा, 'सिर्फ साधारण धन्यवाद नहीं, मुझे बेहतरीन गाना चाहिए। इसके जवाब में अनिरुदद्ध ने लिखा, 'मैं तैयार हूं।'
एटली ने भी एक साक्षात्कार में खुलाया किया था उन्होंने अल्लू को अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है।
पुष्पा 2
'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं अल्लू
मौजूदा वक्त में अल्लू अपनी आने वाली फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी 'पुष्पा 2: द रूल' का हिस्सा हैं।
'पुष्पा 2' साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।