Page Loader
अल्लू अर्जुन ने जताई 'गेम चेंजर' के निर्माता दिल राजू के साथ काम करने की इच्छा
दिल राजू के साथ काम करना चाहते हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने जताई 'गेम चेंजर' के निर्माता दिल राजू के साथ काम करने की इच्छा

Feb 28, 2025
11:25 am

क्या है खबर?

पिछली बार अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट साबित हुई। 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 830.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आने वाले समय में अल्लू एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। अब इस बीच अल्लू ने जाने-माने निर्माता दिल राजू के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

रिपोर्ट

अल्लू और दिल राजू के बीच हो चुकी है मुलाकात

123तेलुगु की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू फिल्म 'गेम चेंजर' के निर्माता दिल राजू के साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि, वह अच्छी स्क्रिप्ट और सही निर्देशक का इंतजार कर रहे हैं। दोनों के बीच मुलाकात भी हो चुकी है। हालांकि, अब तक कुछ तय नहीं है। बता दें कि दिल राजू को'द फैमिली स्टार' और 'हिट: द फर्स्ट केस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' के जरिए बॉलीवुड का रुख किया था।

फिल्म

एटली की फिल्म में नजर आएंगे अल्लू 

अब अल्लू जल्द ही एटली के निर्देशन में बन रही एक एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं। अल्लू भी एटली के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उधर सन पिक्चर्स भी अल्लू पर दांव लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का फिल्म फिलहाल 'A6' रखा गया है। पहले एटली ने अपनी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये निर्धारित किया था, लेकिन अब फिल्म की लागत बढ़ते-बढ़ते 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।