अल्लू अर्जुन से शाहरुख खान तक, ये हैं भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आज यानी 17 नवंबर को उनकी इस बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है। बता दें कि अल्लू ने पुष्पा की भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं से मोटी रकम ली है और इसी के साथ वह भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारे बन गए हैं। आइए इसी बीच भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं के बारे में जानें।
अल्लू अर्जुन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू भारत के सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले कलाकार बन गए हैं। उन्होंने 'पुष्पा 2' के लिए पूरे 300 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें कि अल्लू फिल्म 'पुष्पा' से देशभर में मशहूर हो गए थे। उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। जहां फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू की जोड़ी की जमकर तारीफ हुई, वहीं फिल्म 300 करोड़ी क्लब में भी शामिल हुई थी।
थलापति विजय और शाहरुख खान
बता दें कि फोर्ब्स के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारों में अल्लू से पहले थलापति विजय का नाम सबसे ऊपर था। वह पिछली बार फिल्म 'GOAT' में नजर आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, विजय एक फिल्म के लिए 130 करोड़ रुपये से 275 करोड़ रुपये लेते हैं। उधर शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये लेते हैं। शाहरुख पिछली बार 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों में दिखे थे।
रजनीकांत और आमिर खान
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारे रजनीकांत की एक फिल्म के लिए फीस 125 से 270 करोड़ रुपये है। पिछली बार वह फिल्म 'वेट्टैयन' में दिखे थे, जिसमें 33 साल बाद उन्हें अमिताभ बच्चन का साथ मिला था। उधर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान की पिछली फिल्में भले ही फ्लॉप रही हों, लेकिन इस सूची में उनका नाम 5वें स्थान पर है। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी फीस 100 से 275 करोड़ रुपये है।
प्रभास और अजित कुमार
पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके प्रभास आने वाले दिनों में 'सालार 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास एक फिल्म के लिए 100 से 200 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। साउथ के बड़े सितारों में शुमार अजित को भी इस सूची में जगह मिली है। वह एक फिल्म के लिए 105 से 165 करोड़ रुपये लेते हैं।
टॉप 10 में इन सितारों का नाम भी शामिल
भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले 10 सितारों में सलमान खान, कमल हासन और अक्षय कुमार भी शामिल हैं। सलमान और कमल की फीस 100 से 150 करोड़ रुपये तो अक्षय की फीस 60 करोड़ रुपये से 145 करोड़ रुपये के बीच है।