
बॉलीवुड के लिए बड़ा खतरा बनेंगी साउथ की ये फिल्में, इन 6 सितारों ने थामी कमान
क्या है खबर?
'छावा' को छाेड़ इस साल आईं सभी हिंदी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया है।
एक ओर बॉलीवुड हिट फिल्मों के लिए तरस रहा है, वहीं साउथवालों ने बड़ी तैयारी कर ली है। यहां बात सिर्फ बड़े बजट की नहीं, बल्कि उनकी उस सोच की है, जिसके साथ वो विश्व स्तर पर अपनी फिल्में रिलीज करने की योजना बना चुके हैं।
आइए जानें साउथ के उन सितारों के बारे में, जो बॉलीवुड का तेल निकालने की तैयारी में हैं।
#1
महेश बाबू (SSMB29)
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'SSMB29' लंबे समय से चर्चा में है। इस पैन इंडिया फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में हैं ओर इसके निर्देशन की जिम्मेदारी 'बाहुबली' व 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके एसएस राजामौली पर है।
इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है, जिसका बजट 1,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगा।
इस विश्व स्तरीय फिल्म में भयंकर रोमांच देखने को मिलेगा। एक से बढ़कर एक भव्य सेट होंगे।
#2
प्रभास (स्पिरिट, कल्कि 2898 AD 2)
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का निर्देशन 'एनिमल' वाले संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।
इस में वह एक दमदार पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे। बड़े पर्दे पर प्रभास को वर्दी में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उनका फिल्म में डबल रोल बताया जा रहा है।
उधर प्रभास अपनी 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल 'कल्कि 2898 AD 2' से भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाले हैं।
#3 और #4
अल्लू अर्जुन (एटली की फिल्म) और यश (टॉक्सिक)
एटली के साथ मिलकर 'पुष्पा 2' से इतिहास रच चुके अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस को हिलाने आ रहे हैं। 800 करोड़ रुपये वाली यह भारतीय सिनेमाई इतिहास की दूसरी महंगी फिल्म होगी। कई हॉलीवुड एक्शन निर्देशक इस फिल्म से जुड़ चुके हैं।
उधर 'KGF 2' के बाद पैन इंडिया स्टार यश 'टॉक्सिक' लेकर आ रहे हैं, जिसका इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को है। 500 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की निर्देशक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं गीतू मोहनदास हैं।
#5 और #6
जूनियर एनटीआर (ड्रैगन) और राम चरण (पेद्दी)
जूनियर एनटीआर और 'KGF' वाले निर्देशक प्रशांत नील भी बड़ी तैयारी किए बैठे हैं। उनकी फिल्म 'ड्रैगन' बड़े स्तर पर बन रही है। इसकी शूटिंग 15 देशों में होगी। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया गया है।
दूसरी ओर राम चरण को 2025 में तगड़ा चूना लगा। उनकी बड़ी फिल्म 'गेम चेंजर' पिट गई। हालांकि, अब वह बुची बाबू की 300 करोड़ से ज्यादा की लागत में बन रही फिल्म 'पेद्दी' से धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।