अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को रिलीज से पहले हुआ जबरदस्त मुनाफा, बिक गए OTT राइट्स
इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इनमें से एक अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' है, जिसका इंतजार हिंदीभाषी दर्शकों को भी बेसब्री से है। 'पुष्पा 2' से जुड़ी अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे इस फिल्म की राह देख रहे प्रशंसकों की बेताबी और बढ़ जाएगी। दरअसल, खबर है कि फिल्म के OTT राइट्स बिक चुके हैं और इसी के साथ यह अपना आधा बजट निकाल चुकी है।
270 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
'पुष्पा 2' इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से कई महीने पहले ही फिल्म के OTT राइट्स बिक गए हैं और 'पुष्पा 2' ने इस सौदे के साथ अपना लगभग आधा बजट निकाल लिया है। 'पुष्पा 2' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। फिल्म के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के बीच करोड़ों रुपये की डील हुई है। आकाशवाणी की मानें तो नेटफ्लिक्स ने 'पुष्पा 2' के लिए निर्माताओं को 270 करोड़ रुपये चुकाए हैं।
500 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
इस तरह 'पुष्पा 2' डिजिटल राइट्स के मामले में सबसे ज्यादा महंगी भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। 'पुष्पा 2' ने 270 करोड़ में OTT राइट्स बेचकर अपना आधा से ज्यादा बजट निकाल लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' पहले इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बाद में इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई।
OTT पर बिकी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में शामिल हुई 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' OTT पर बेची जाने वाली चौथी सबसे महंगी भारतीय फिल्म बन गई है। तीसरे स्थान पर 'KGF चैप्टर 2' है जिसके राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने 320 करोड़ रुपये में खरीदे थे। दूसरे स्थान पर 'कल्कि 2898 AD' है। प्रभास की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (175 करोड़) और प्राइम वीडियो (200 करोड़) ने मिलकर 375 करोड़ रुपये में खरीदा था। पहले स्थान पर 'RRR' है, जिसके राइट्स नेटफ्लिक्स, ZEE5 और डिज्नी+हॉटस्टार ने 385 करोड़ रुपये में खरीदे थे।
300 करोड़ी बनी थी 'पुष्पा'
'पुष्पा' में अल्लू के स्टाइल से लेकर उनके डायलॉग भी लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे। इस फिल्म के जरिए पहली बार अल्लू उर्फ पुष्पा और रश्मिका मंदाना उर्फ श्रीवल्ली की जोड़ी बनी थी। फिल्म में अल्लू चंदन तस्कर बने थे। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म के लिए अल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।