स्टाइलिश अंदाज में नजर आए 'पुष्पा 2' अभिनेता अल्लू अर्जुन, स्वेटशर्ट ने खींचा ध्यान; जानिए कीमत
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन जल्द ही फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आएंगे। 'पुष्पा' के बाद इसके दूसरे भाग को लेकर दर्शक बेसब्र हैं।
फिल्मों के अलावा अल्लू अपनी लग्जरी जिंदगी के लिए भी काफी मशहूर हैं।
सोमवार को अभिनेता को मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया, जहां वह स्टाइलिश और आरामदायक लुक में नजर आए।
इस दौरान अल्लू ने काले रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी, जिसकी कीमत आपको हैरान कर सकती है।
अल्लू
80,000 रुपये है इसकी कीमत
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्वेटशर्ट की कीमत 80,000 रुपये बताई जा रही है।
अल्लू ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए काले रंग का जॉगर और मैचिंग स्नीकर्स पहने हुए थे।
काम के मोर्चे पर बात करें तो अल्लू अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'पुष्पा 2' में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है।