अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' जारी, मीका सिंह ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन पिछले लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' की दूसरी किस्त है।
'पुष्पा: द रूल' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' जारी कर दिया है, जिसे मीका सिंह और नकाश अजीज ने मिलकर गाया है।
इस गाने को देवी श्री प्रसाद ने अपनी धुनों से सजाया है।
पुष्पा 2
छह भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'पुष्पा पुष्पा'को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में रिलीज किया गया है। यह फिल्म बंगाली भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'पुष्पा 2' हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होने वाली पहली पैन-इंडिया फिल्म बन गई है।
'पुष्पा: द रूल' में अल्लू की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। इस फिल्म में फहद फासिल भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
'पुष्पा 2' का पहला गाना जारी
Cheer and celebrate the arrival of PUSHPA RAJ with the #PushpaPushpa chant ❤️🔥#Pushpa2FirstSingle out now 💥
— Pushpa (@PushpaMovie) May 1, 2024
Telugu 🎶 - https://t.co/z0BwAGRe35
Hindi 🎶 - https://t.co/S2IeWJ2IoX
Tamil 🎶 - https://t.co/jxuExYA2Fv
Kannada 🎶 - https://t.co/u9S21zvD1v
Malayalam 🎶 -… pic.twitter.com/eVAGaIXAQs