अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, सामने आया हंगामा करने वाले प्रदर्शनकारियों का वीडियो
उस्मानिया विश्वविद्यालय के सदस्यों ने रविवार शाम अभिनेता अल्लू अर्जुन के हैदराबाद की जुबली हिल्स पर स्थित घर पर धावा बोल दिया। घर में जबरन घुसने की कोशिश की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उनकी मांग है कि अल्लू भगदड़ मामले में मृतक महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें। पुलिस ने विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्रवाई समिति (JAC) के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रदर्शनकारियों ने घर में फेंके टमाटर
हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अल्लू के घर पर रविवार को हमला हुआ। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए, गुस्से में पूरे लॉन को तहस-नहस कर दिया और टमाटर फेंके। बताया जा रहा है कि वे पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे हैं। तोड़फोड़ करते प्रदर्शनकारियों के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनकी कुछ लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं।
यहां देखिए वीडियो
घटना का वीडियो
जेल भी गए थे अल्लू
हैदराबाद में 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक रात जेल में काटनी पड़ थी। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।