अल्लू अर्जुन का प्रशंसक 'पुष्पा राज' बन पहुंचा महाकुंभ, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
पैन-इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी उनका सिक्का चलता है। इन दिनों अल्लू अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
अब इस बीच प्रयागराज से अल्लू के प्रशंसक का एक वीडियो सामने आया है, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है।
खास बात यह है कि इस दौरान अल्लू का प्रशंसक 'पुष्पा राज' के गेटअप में नजर आ रहा है।
वीडियो
पुलिस ने उठाया लुत्फ
वीडियो में अल्लू का प्रशंसक फिल्म के डॉयलाग को दोहराते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान वह पुलिस से घिरा हुआ है और पुलिस भी उसकी हरतकों का लुत्फ उठाती नजर आई। अभिनेता के प्रशंसक ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर अभिनय भी किया।
'पुष्पा 2' की बात करें तो यह फिल्म 2 महीने बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AlluArjunFan #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/lkJ0XHOK3U
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 5, 2025