
अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए 1,600 किलोमीटर साइकिल चलाकर आया प्रशंसक, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक अल्लू अर्जुन की शख्सियत ही ऐसी है कि कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता।
हर कोई उनसे रूबरू होना चाहता है। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी उनका सिक्का चलता है।
अब अल्लू के एक ऐसे प्रशंसक का वीडियो सामने आया है, जो अभिनेता से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश से 1,600 किलोमीटर साइकिल चलाकर हैदराबाद पहुंचा है।
अल्लू के प्रशंसक की पहचान मोहित के रूप में हुई है।
वीडियो
2 दिनों से रखा था उपवास
वीडियो में अल्लू को अपने प्रशंसक का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।
अभिनेता यह जानकर आश्चर्यचकित हो गए कि वह उत्तर प्रदेश से सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए आया है। इसके अलावा मोहित ने अल्लू को यह भी बताया कि उन्होंने अभिनेता से मिलने के लिए पिछले 2 दिनों से उपवास रखा था।
मोहित ने बताया कि वह अल्लू की आगामी फिल्म 'पुष्पा 2' का इंतजार कर रहे हैं, जो 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A fan cycled over 1600 km from Aligarh, Uttar Pradesh, to Hyderabad to meet his hero, Icon Star @alluarjun#Alluarjun #PushpaTheRule pic.twitter.com/lhwDcourWs
— Suresh PRO (@SureshPRO_) October 16, 2024