Page Loader
अल्लू अर्जुन फिर मुश्किल में, भगदड़ मामले में पुलिस खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा 
फिर मुश्किल में फंस सकते हैं अल्लू अर्जुन?

अल्लू अर्जुन फिर मुश्किल में, भगदड़ मामले में पुलिस खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा 

Dec 17, 2024
05:09 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जेल से रिहा हो गए हैं। दरअसल, उन्हें 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू को जमानत दे दी थी। अब खबर आ रही है कि अल्लू एक बार फिर से मुश्किल में फंस सकते हैं। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

रिपोर्ट

जानिए क्या है पूरा मामला 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संध्या थिएटर के बाहर हुई एक महिला की मौत के मामले में तेलंगाना पुलिस अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। इस मामले में पुलिस अल्लू को दी गई अंतरिम जमानत को चुनौती दे सकती है। बता दें कि अल्लू को तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा 4 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी गई है।

मामला

अल्लू ने 11 दिसंबर को किया था तेलंगाना हाई कोर्ट का रुख 

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में हुई 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद पुलिस ने अल्लू और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था। मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू ने 11 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं थी। वह सिर्फ दुर्भाग्यवश उस समय वहां मौजूद थे।