'पुष्पा 2' की दैनिक कमाई 650 करोड़ रुपये की ओर, जानिए अब तक का कुल कारोबार
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'पुष्पा 2' का पहले दिन से ही सिनेमाघरों में धमाल जारी है। यह हर दिन कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। केवल 6 दिन में इस फिल्म ने भारत में 645 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 950 करोड़ रुपये की ओर है। आइए जानते हैं 'पुष्पा 2' ने छठे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का धमाल जारी
सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के छठे दिन 52.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 645.95 करोड़ रुपये हो गया है। छठे दिन इस फिल्म ने तेलुगु में 11 करोड़ रुपये, हिंदी में 38 करोड़ रुपये, तमिल में 2.60 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 40 लाख रुपये और मलयालम में 50 लाख रुपये का कारोबार किया। 'पुष्पा 2' ने 164.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की।
'पुष्पा: द राइज' भी थी ब्लॉकबस्टर
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। निर्माताओं ने 'पुष्पा 2: द रूल' के अंत में फिल्म की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है। फिल्म के तीसरे भाग का नाम 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरे भाग का अंत हुआ है। इस फिल्म में किसी बड़े बॉलीवुड अभिनेता की एंट्री हो सकती है।