'पुष्पा 2' देखने के लिए दूसरे दिन भी उमड़ी दर्शकों की भीड़, कमाए इतने करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और होता भी क्यों न, 'पुष्पा' में अल्लू ने कमाल जो किया था। फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदार तक दर्शकों के जहन में बस गए थे। अब जबकि 'पुष्पा 2' आ गई है तो एक बार फिर अल्लू बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने पहले दिन धाकड़ कमाई की। अब दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
दूसरे दिन कमाए 90 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने दूसरे दिन हिंदी में 55 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं फिल्म का सभी भाषाओं में दूसरे दिन का कारोबार 90.1 करोड़ रुपये रहा। इसी के साथ 'पुष्पा 2' की सभी भाषाओं में 2 दिन की कुल कमाई 265 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें 4 दिसंबर को तेलुगू वर्जन के पेड प्रिव्यूज से हुई 10.65 करोड़ की कमाई भी शामिल है। दुनियाभर में फिल्म 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
फिल्म ने दूसरे दिन इन फिल्मों को पछाड़ा
'पुष्पा 2' ने दूसरे दिन भी हिंदी पट्टी में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने शुक्रवार को 55 करोड़ के कलेक्शन के साथ हिंदी भाषा में 'KGF चैप्टर 2' (46.79 करोड़), 'जवान' (46.23 करोड़), 'गदर 2' (43.08 करोड़), 'सिंघम अगेन' (42.5 करोड़), 'बाहुबली 2' (40.5 करोड़) सहित कई फिल्मों के दूसरे दिन के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही लगभग 105 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
पहले दिन इन फिल्मों को मात
माना जा रहा था कि पहले दिन फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन इसने उम्मीद से कई गुना ज्यादा कर दिखाया। ओपनिंग डे पर ही 11 नए रिकॉर्ड बनाए, वहीं तगड़ी ओपनिंग वाली सभी टॉप फिल्मों को करारी मात दे दी। इनमें 'बाहुबली 2' से लेकर 'RRR, 'जवान', 'पठान' और 'कल्कि 2898 AD' जैसी फिल्में शामिल हैं। यह भारतीय सिनेमा की अब तक सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले दिन इसने 164 करोड़ रुपये कमाए थे।
'पुष्पा 2' की कहानी और किरदार
कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है। 'पुष्पा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके अल्लू 'पुष्पा 2' में अदायगी की नई ऊंचाइयों को छूते नजर आते हैं। उधर श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना भी अल्लू के साथ ताल से ताल मिलाती दिखती हैं।