'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से महज इंचभर दूर 'पुष्पा 2', 2 दिन में बिखरी 'वनवास'
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। तीसरे वीकेंड भी इसका जलवा कायम है। एक तरफ जहां दुनियाभर में यह कमाई का डंका पीट रही है, वहीं भारत में भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म ने तीसरे शनिवार भी बंपर कमाई की है। उधर नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' का बॉक्स ऑफिस पर 2 ही दिन में बुरा हाल हो गया है।
1029.9 करोड़ रुपये कमा चुकी 'पुष्पा 2'
सैकनिल्क के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे हफ्ते इसका कुल कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा। तीसरे गुरुवार (15वें दिन) को फिल्म ने 17.65 करोड़ रुपये और 16वें दिन 14.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब 17वें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई और बढ़ गई है। इसने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 17 दिनों में कुल 1029.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
चकनाचूर होने वाला है 'बाहुबली 2' का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
पूरी उम्मीद है कि 'पुष्पा 2' कल यानी 23 दिसंबर तक प्रभास की 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड बड़ी आसानी से तोड़ देगी, क्योंकि रविवार की छुट्टी का इसे जबरदस्त फायदा मिलेगा। बता दें कि अब तक भारत में सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड 2017 में पर्दे पर आई 'बाहुबली 2' के पास है। इसने भारत में कुल 1030.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसका रिकॉर्ड तोड़ते ही 'पुष्पा 2' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
अब 'पुष्पा' की तीसरी किस्त 'पुष्पा 3' की राह देख रहे दर्शक
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। 'पुष्पा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके अल्लू 'पुष्पा 2' में अदायगी की नई ऊंचाइयों को छूते नजर आते हैं। उधर श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना भी अल्लू के साथ ताल से ताल मिलाती दिखती हैं। बहरहाल, अब दर्शकों को 'पुष्पा' की तीसरी किस्त 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का बेसब्री से इंतजार है।
'वनवास' का 2 दिन में बुरा हाल
'गदर 2' की सफलता से उत्साहित निर्देशक अनिल शर्मा इस बार 'वनवास' के जरिए एक फैमिली ड्रामा लेकर आए हैं, लेकिन अफसोस कि यह फिल्म पहले ही दिन सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिर गई है। यह ओपनिंग डे पर यानी पहले दिन 1 करोड़ रुपये तक नहीं जुटा पाई थी। इसने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन भी फिल्म की हालत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ। यह महज 95 लाख अपने खाते से जोड़ पाई।