'पुष्पा 2' की कमाई में 10वें दिन जबरदस्त इजाफा, 800 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है। दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने छलांग लगा दी है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। फिल्म के 10वें दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिन्हें देख लगता है कि 'पुष्पा' की आंधी जल्दी रुकने वाली नहीं है।
10वें दिन भी फिल्म ने किया धमाका
सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 9वें दिन इसने जहां 36.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं अब 10वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दूसरे शनिवार को 62.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म 800 करोड़ रुपये क्लब के शामिल हो गई है। फिल्म ने 10 दिन में कुल 824.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'RRR' छूट गई पीछे
'पुष्पा 2' ने जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'RRR' के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 782.2 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं अल्लू की फिल्म ने महज 10 दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है। अब 'पुष्पा 2: द रूल' भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसका अगला लक्ष्य 'KGF चैप्टर: 2' है जिसका कुल कलेक्शन 859.7 करोड़ रुपये है।
साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। बहुत जल्द यह फिल्म 1,200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है।
'पुष्पा 2' में अल्लू और रश्मिका ने फिर मचाया धमाल
'पुष्पा: द रूल' का निर्देशन भी सुकुमार ने किया है। इसमें रश्मिका मंदाना, अल्लू की पत्नी श्रीवल्ली के रोल में हैं। उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई है। उधर अल्लू एक बार फिर पुष्पा राज का किरदार निभा रहे हैं और इस भूमिका में उन्होंने कमाल कर दिया है। उनकी जबरदस्त एंट्री ने फैंस को पागल कर दिया है। अल्लू क एक्शन भी प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया। फिल्म में अभिनेत्री श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग 'किसिक' भी किया है।