अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास चौथी बार आए साथ, वीडियो जारी कर किया 'AA22' का ऐलान
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, जिसके बाद से ही प्रशंसकों की निगाहें इस फिल्म पर टिकी हैं।
इस सबके बीच अब अल्लू के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, अभिनेता ने चौथी बार निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ हाथ मिलाया है और दोनों 'AA22' के साथ वापसी करेंगे।
विस्तार
निर्माताओं ने की आधिकारिक घोषणा
निर्माताओं की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर आधिकारिक तौर पर फिल्म का ऐलान किया गया है।
इस फिल्म के साथ अल्लू और त्रिविक्रम की ब्लॉकबस्टर जोड़ी चौथी बार बड़े पर्दे पर साथ आने वाली है।
जारी किए गए वीडियो में फिल्म को अस्थायी रूप से 'AA22' शीर्षक दिया गया है और इस बार पहले से भी बड़ा धमाका करने की बात कही गई है।
यह फिल्म गीता आर्ट्स और हरिका एंड हसीन क्रिएशन्स द्वारा निर्मित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
The Dynamic duo is Back! 🔥
— Geetha Arts (@GeethaArts) July 3, 2023
Icon StAAr @alluarjun & Blockbuster director #Trivikram reunite for their 4th Film! 😍🌟
- https://t.co/EJNlNZKTdT
More Details Soon! 🔥#AlluAravind #SRadhaKrishna @haarikahassine @GeethaArts pic.twitter.com/RgWfpDt4uc
विस्तार
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं दोनों
टॉलीवुड के इस डायनेमिक डुओ अल्लू और त्रिविक्रम ने पहली बार 2012 में आई फिल्म 'जुलाई' में साथ काम किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
इसके बाद दोनों 2015 में 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' लेकर आए, जो एक एक्शन-ड्रामा थी।
आखिरी बार दोनों 2020 में आई फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' के लिए साथ आए थे और अब 3 साल बाद दोनों ने फिर से सहयोग किया है।
कहा जा रहा है कि 'AA22' पैन इंडिया फिल्म होगी।
विस्तार
'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' से पीछे हटेंगे अल्लू?
अल्लू के निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में मुख्य भूमिका निभाने की भी खबरें सामने आ रही हैं।
हालांकि, अब कहा जा रहा है कि अभिनेता 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर हाल देखकर फिल्म के VFX को लेकर चिंतित हो गए हैं।
ऐसे में वह फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर फिर से विचार कर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अभिनेता असमंजस में हैं और ऐसे में वह 'अश्वत्थामा' नहीं करने का फैसला कर सकते हैं।
वर्कफ्रंट
अल्लू और त्रिविक्रम की आगामी फिल्में
अल्लू फिलहाल निर्देशक सुकुमार की 'पुष्पा 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसके बाद वह निर्देशक कोरातला शिव की एक फिल्म का हिस्सा हैं।
त्रिविक्रम महेश बाबू के साथ 'गुंटूर करम' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें पहले पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थीं।
हालांकि, अब पूजा ने फिल्म छोड़ दी है और श्रीलीला के इसका हिस्सा बनने की खबरें हैं।
इसकी शूटिंग खत्म करने के बाद ही निर्देशक अल्लू के साथ काम शुरू करेंगे।