फिल्म 'पुष्पा 2' का दूसरा गाना 'अंगारों' हुआ रिलीज, श्रेया घोषाल ने दी अपनी आवाज
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' की दूसरी किस्त है। 'पुष्पा: द रूल' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब निर्माताओं ने 'पुष्पा पुष्पा' (फिल्म का पहला गाना) की सफलता के बाद 'पुष्पा: द रूल' का दूसरा गाना 'अंगारों' जारी कर दिया है, जिसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।
6 भाषाओं मे रिलीज हुआ गाना
'अंगारों' गाने के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। इस गाने को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में रिलीज किया गया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फहद फासिल भी नजर आएंगे। इसमें संजय दत्त भी नजर आ सकते हैं। 'पुष्पा 2' हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होने वाली पहली पैन-इंडिया फिल्म बनेगी।