दिवाली पर अल्लू अर्जुन की प्रशंसकों को सौगात, दिखाई 'पुष्पा: द रूल' से अपनी शानदार झलक
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं।
यह साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था।
अब दिवाली के खास मौके पर निर्माताओं ने 'पुष्पा: द रूल' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें पुष्पा राज (अल्लू) और श्रीवल्ली (रश्मिका) की झलक दिख रही है। पोस्टर में दोनों किचन में खड़े नजर आ रहे हैं।
पुष्पा 2
5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'पुष्पा: द रूल' के निर्देशन की कमान सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। फहद फासिल भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
'पुष्पा: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Pushpa Raj & Srivalli wish you and your family a very Happy Diwali 🫶#Pushpa2TheRule will bring celebrations and fireworks on the big screens 💥💥💥
— T-Series (@TSeries) October 31, 2024
GRAND RELEASE WORLDWIDE ON 5th DECEMBER, 2024 ❤🔥#Pushpa2TheRuleOnDec5th
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/iblyDEljKb