Page Loader
अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी का फिल्मों में डेब्यू, 'शाकुंतलम' में नजर आएंगी आरहा
'शाकुंतलम' से अल्लू अर्जुन की बेटी रख रही फिल्मों में कदम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/ @alluarjunonline)

अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी का फिल्मों में डेब्यू, 'शाकुंतलम' में नजर आएंगी आरहा

Jan 06, 2023
08:44 am

क्या है खबर?

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन तो कमाल के अभिनेता हैं ही, अब उनकी लाडली आरहा भी महज 6 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह जल्द ही साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शकुंतलम' से बाल कलाकार के रूप में डेब्यू करेंगी। अरहा को एक्टिंग का हुनर अपने पिता से मिला है। वह छोटी उम्र में डेब्यू कर रही हैं, जिसे देखकर माना जा रहा है कि उनका भविष्य उज्जवल होने वाला है।

फिल्म

फिल्म में दिखेंगे ये सितारे

सामंथा की 'शंकुतलम' बात करें तो यह फिल्म अगले महीने 17 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। सामंथा के अलावा फिल्म में मधो, देव मोहन, अनन्या नागला और कबीर दुहान सिंह नजर आएंगे। गुनाशेखर इस फिल्म के निर्देशक हैं। सामंथा जल्द ही तेलुगु फिल्म 'कुशी' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नजर आएंगे।