
एल्विश यादव को हाई कोर्ट से झटका, ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं। अब वह एक बार फिर खबरों का हिस्सा बन गए हैं।
दरअसल, एल्विश को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने एल्विश की रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर के इस्तेमाल मामले में चार्जशीट-समन रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया है।
सोमवार (12 मई) को जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने इस मामले में फैसला सुनाया।
आइए पूरा मामला जानें।
मामला
क्या है पूरा मामला?
बीते साल 3 नवंबर को पहली बार सांप के जहर से जुड़े मामले में एल्विश का नाम सामने आया था।
पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एल्विश पर मामला दर्ज किया। आरोपियों के पास से 9 सांप बरामद किए गए थे, जिनमें 5 कोबरा थे।
सभी सांपों में वेनॉम ग्लैंड्स गायब थीं, जिसमें जहर होता है। आरोपियों के कब्जे से 20ml सांप का जहर भी बरामद किया गया था।
गिरफ्तारी
17 मार्च को गिरफ्तार हुए थे एल्विश
छानबीन में पुलिस को पता चला कि एल्विश ही इस जहरीले रैकेट का मास्टरमाइंड हैं। पकड़े गए 5 आरोपियों ने भी बताया था कि एल्विश की पार्टियों में भी जहर से बने ड्रग्स का इस्तेमाल होता है।
इसके बाद 17 मार्च को पुलिस ने एल्विश काे गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को उन्हें जमानत मिली थी।
इस मामले में नोएडा पुलिस ने 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें बताया गया है कि एल्विश सपेरों के संपर्क में थे।