'छतरीवाली' में रकुल प्रीत किशोरों को पढ़ाएंगी सेफ सेक्स का पाठ, जानें फिल्म की खास बातें
रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर से साफ है फिल्म सेफ सेक्स को लेकर जागरूकता पर आधारित है। यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधा OTT पर दस्तक देने जा रही है जिसमें रकुल प्रीत मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही एक बार फिर से दर्शकों के सामने ऐसे मुद्दे पर फिल्म आ रही है जिसके बारे में लोग बात करने से कतराते हैं। आइए, जानते हैं फिल्म की खास बातें।
इस वजह से बढ़ गई रकुल की जिम्मेदारी
जिनपर लोग खुलकर बात नहीं करते, ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाने का चलन बढ़ा है। खासकर, OTT पर इस तरह की फिल्मों को खासा पसंद किया जाता है। आयुष्मान खुराना ऐसी फिल्मों के पोस्टर बॉय हैं। हालांकि, इस तरह की फिल्मों का चेहरा महिला कलाकार हों, ऐसा कम देखा गया है। ऐसे में रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म पर क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स की विशेष नजर है। पिछले साल नुसरत भरूचा सेफ सेक्स पर 'जनहित में जारी' लेकर आई थीं।।
रकुल के साथ नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म में रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ ट्रिपलिंग फेम अभिनेता सुमित व्यास नजर आएंगे। सुमित व्यास TVF के लोकप्रिय सीरीज 'परमानेंट रूममेट' और 'ट्रिपलिंग' से मशहूर हुए। वह करीना कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आए थे। रकुल पिछली बार फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आई थीं। पिछले ही साल उनकी 'डॉक्टर जी' और 'कठपुतली' भी रिलीज हुई थी। इनके अलावा फिल्म में सतीश कौशिक, राजेश तैलांग डॉली अहलुवालिया और रीवा अरोड़ा नजर आएंगे।
सेफ सेक्स पर जागरूकता पर आधारित है कहानी
'छतरीवाली' में रकुल एक चुलबुली लड़की सान्या के किरदार में हैं। वह एक टीचर है। स्कूल में जहां पुरुष टीचर रिप्रोडक्शन का चैप्टर पढ़ाने तक में संकोच करते हैं, वहीं सान्या मुखर होकर बच्चों को सेक्स और स्वास्थ्य के बारे में पढ़ाने की पक्षधर है। खासकर, जब उसे समझ आता है कि सिर्फ संकोच के कारण महिलाओं को गर्भपात में जानलेवा परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, तब वह इसके लिए और दृढ़ हो जाती है।
ये हैं इस मुद्दे पर आईं हालिया फिल्में
पिछले साल आई रकुल की ही फिल्म 'डॉक्टर जी' भी ऐसे ही मुद्दे पर आधारित थी। फिल्म महिलाओं की सेक्शुअल हेल्थ, उनके मिथक और सामाजिक अड़चनों पर आधारित थी। इस फिल्म में किशोरावस्था में गर्भपात की मुश्किलों को भी दिखाया गया था। पिछले साल जून में नुसरत भारूचा की 'जनहित में जारी' आई थी। इस फिल्म में भी महिला किरदार की मुख्य भूमिका थी। फिल्म में नुसरत का किरदार लोगों में कॉन्डम की अनिवार्यता के लिए जागरूक करती दिखी थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
'छतरीवाली' 20 जनवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी। नुसरत की जनहित में जारी भी ZEE5 पर उपलब्ध है, वहीं 'डॉक्टर जी' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।