क्या आप जानते हैं? कमल हासन ने ठुकरा दी थी शाहरुख की फिल्म 'मैं हूं ना'
रोमांटिक फिल्मों में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान का अभिनय निखर कर सामने आता है। यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का रोमांस किंग भी कहा जाता है। उनकी रोमांटिक फिल्म 'मैं हूं ना' ने रिलीज होते ही दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। यह फिल्म 2004 में सिनेमाघरों में आई थी। क्या आप जानते हैं कि दिग्गज साउथ अभिनेता कमल हासन ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।
खलनायक का किरदार किया गया था ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मैं हूं ना' में साउथ स्टार कमल को खलनायक की भूमिका निभाने की पेशकश की गई थी। हालांकि, वह फिल्म का हिस्सा नहीं बने। कहा जाता है कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी हामी नहीं भरी थी। यह निर्देशक के रूप में फराह खान की पहली फिल्म थी। फराह ने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि कमल उनकी फिल्म को डेट्स दे पाने में असमर्थ थे।
निर्देशक फराह ने साझा किया था कमल से जुड़ा यह किस्सा
फराह ने अपने बयान में कहा था, "मैं चेन्नई गई थी। कमल बहुत अच्छे इंसान लगे थे। उन्होंने मुझसे मुलाकात की थी और मुझे फिल्म के फुटेज दिखाए थे, जो वह उस समय बना रहे थे। वह मुझे ऑफिस ले गए और दोपहर का खाना खिलाया। अंत में उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरी फिल्म नहीं कर पाएंगे।" कमल के ना कहने के बाद यह फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के खाते में गई।
सुपरहिट रही थी फिल्म 'मैं हूं ना'
'मैं हूं ना' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फराह ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म से ही सफलता का स्वाद चख लिया था। इस फिल्म में शाहरुख ने मेजर राम का किरदार निभाकर दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया था। फिल्म में सुष्मिता सेन, अमृता राव, नसीरुद्दीन शाह और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे।
इन हिंदी फिल्मों में कमल हासन ने छोड़ी अपनी छाप
दक्षिण भारतीय सिनेमा के अलावा कमल का दखल बॉलीवुड में भी रहा है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। वह हिंदी फिल्मों के भी जाने-माने चेहरे माने जाते हैं। 'एक दूजे के लिए', 'सदमा' और 'सागर' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें हिंदी दर्शकों का अपार प्यार मिला। 'चाची 420' के जरिए उन्हें हिंदी बेल्ट में अच्छी-खासी शोहरत मिली थी। इस फिल्म में तब्बू के साथ उनकी जोड़ी बनी थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कमल को आखिरी बार लोकेश कनगराज के निर्देशिन की फिल्म 'विक्रम' में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। वह शंकर की 'इंडियन 2' में भी नजर आने वाले हैं।