आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन की 10 करोड़ रुपये की कमाई
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर गजब का उत्साह था। फिल्म में आलिया भट्ट ने वेश्या गंगूबाई का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया है। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। अब जानकारी सामने आ रही है कि आलिया की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे को करीब 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
मौजूदा हालातों में फिल्म की अच्छी शुरुआत मान रहे हैं ट्रेड एक्सपर्ट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। देश के कई हिस्सों में अभी भी नाइट कर्फ्यू जारी है और सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे हालात में ट्रेड एक्सपर्ट इसे ठीक-ठाक शुरुआत मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि यदि स्थिति सामान्य होती, तो फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेती।
इन दो साउथ फिल्मों से मिली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को टक्कर
उम्मीद है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होगी। इस फिल्म को तमिल फिल्म 'वलीमाई' और तेलुगु फिल्म 'भीमला नायक' से कड़ी टक्कर मिल रही है। 'वलीमाई' ने कमाई के कई रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। अजित कुमार की फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु में ही 34 करोड़ रुपये की कमाई की है। पवन कल्याण की 'भीमला नायक' ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
हालिया बॉलीवुड फिल्मों का नहीं चला बॉक्स ऑफिस पर जादू
हालिया बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। राजकुमार राव की 'बधाई दो' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने अपने ओपनिंग डे को मात्र 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पिछले साल आई 'बंटी और बबली 2' और 'सत्यमेव जयते 2' फ्लॉप रही। पिछले साल आई 'सूर्यवंशी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। '83' ने 108 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े थे।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आए ये कलाकार
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन अहम भूमिका में दिखे हैं। फिल्म का निर्देशन भंसाली ने किया है। फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। उम्मीद है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार बढ़ेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज से पहले विवादों में रही। फिल्म के खिलाफ कई लोगों ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। महाराष्ट्र के विधायक अमीन पटेल और कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म में मुंबई के कमाठीपुरा को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया था।