मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड 2019 के लिए नॉमिनेट हुईं आलिया भट्ट, वोटिंग शुरू
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इस समय अपने करियर की बुलंदियों पर हैं। आलिया को अब तक उनकी हर परफॉरमेंस के लिए सराहना मिली है और ऐसा लग रहा है कि उनकी दमदार परफॉर्मेंस का सिलसिला खत्म भी नहीं होने वाला है। अब ई! पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2019 के नॉमिनेशन लिस्ट में मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड 2019 की कैटिगरी में आलिया को नॉमिनेट किया गया है। इसमें भारत से अकेली आलिया का नाम है।
प्रियंका चोपड़ा जीत चुकी हैं पीपुल्स च्वाइस आवर्स
यदि आलिया यह अवार्ड जीतती हैं, तो वह बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद पीपुल्स च्वाइस आवर्स जीतने वाली दूसरी भारतीय होंगी। प्रियंका ने 2016 में वेब सीरीज़ क्वांटिको में पसंदीदा अभिनेत्री के लिए पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता था।
मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमेन 2019 की कैटेगरी में आठ लोगों का नाम
ई! पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2019 की नॉमिनेशन लिस्ट में मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमेन 2019 की कैटेगरी में आलिया के अलावा सात और अन्य सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में थाई मॉडल चुटी मोन चुएनसेरॉनसुक्यिंग (Chutimon Chuengcharoensukying), साउथ कोरियन अभिनेत्री जंग यू-मी, साउथ कोरियन सिंगर सीएल, थाई अभिनेत्री/मॉडल प्राया लुंडबर्ग (Praya Lundberg), इंडोनेशियनन अभिनेत्री रालीन शाह, मलेशियन सिंगर यूना और चाइनीज ऐक्ट्रेस जोहू डोंगयू का नाम शामिल है।
10 नवंबर को किया जाएगा विनर के नाम का ऐलान
बता दें कि मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमेन 2019 की कैटेगरी के लिए ऑनलाइन वोटिंग शुरू हो चुकी है। वोटिंग लाइन 18 अक्टूबर तक खुली रहेगी। विनर के नाम का ऐलान 10 नवंबर, 2019 को किया जाएगा।
एक्सपेरीमेंट कर रही हैं आलिया
वहीं, आलिया की बात करें तो इस समय फिल्मों के साथ-साथ कई सारे और एक्सपेरीमेंट्स कर रही हैं। आलिया ने हाल ही में 'पराडा' (Parada) गाने के जरिए अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू भी किया है। हालांकि, 'पराडा' विवादों में भी फंसा था। दरअसल, इस पर पाकिस्तानी गाने 'गोरे रंग का जमाना' की कॉपी का आरोप लगा था। आलिया ने कुछ दिन पहले अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। इसके जरिए वह सीधे फैन्स से रूबरू होती हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगी आलिया
फिल्मों की बात करें तो आलिया, 'सड़क 2', 'ब्रह्मास्त्र' और राजामौली की 'आरआरआर' में दिखने वाली हैं। 'सड़क 2' को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। इसका पहला शेड्यूल पूरा कर लिया गया है। इसमें आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी दिखाई देंगे। 'ब्रह्मास्त्र' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें आलिया के अपोजिट रणबीर कपूर हैं। 'आरआरआर' में आलिया, अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। तीनों ही फिल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।
कीनिया वैकेशन पर रणबीर-आलिया
पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस समय आलिया, रणबीर को डेट कर रही हैं। दोनों के अगले साल शादी की चर्चाएं भी काफी तेज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय यह कपल कीनिया वैकेशन पर है। वहां से दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है जिसमें रणबीर और आलिया सफारी राइड पर हैं और दोनों खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करते दिखाई दे रहे हैं।