आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, साझा की अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
रणबीर कपूर आज के दौर में भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं।
'रॉकस्टार', 'तमाशा', 'बर्फी' और 'संजू' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ चुके रणबीर जल्द अपनी मौजूदगी 'एनिमल' में करवाएंगे, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है।
28 सितंबर को अभिनेता अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अब रणबीर की पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए एक खूबसूरत नोट लिखा है।
कैप्शन
आलिया ने रणबीर के लिए कही ये बात
आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा प्यार, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरी सबसे खुशी की जगह। आप मेरे ठीक बगल में बैठकर अपने पर्सनल अकाउंट से यह कैप्शन पढ़ रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो बेबी।'
रणबीर की मां और अभिनेत्री ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो। इस खास इंसान के लिए आभारी महसूस कर रही हूं।'