Page Loader
आलिया भट्ट ने क्रिसमस पर पहनी बेहद महंगी ड्रेस, तस्वीरें हो रहीं वायरल
आलिया भट्ट ने क्रिसमस पर पहनी बेहद महंगी ड्रेस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट ने क्रिसमस पर पहनी बेहद महंगी ड्रेस, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Dec 26, 2023
03:51 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। अब अभिनेत्री एक बार फिर अपने प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, आलिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने परिवार के साथ क्रिसमस का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। क्रिसमस पर आलिया ने हरे रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखीं। उनकी इस ड्रेस की कीमत लाखों में हैं।

आलिया 

कितनी है आलिया की इस ड्रेस की कीमत?

आलिया ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'इस ब्रंच के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं। मेरी क्रिसमस और हमेशा खुश रहो।' अभिनेत्री की इस ड्रेस ने हर शख्स की नजरें टिक गई हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया की इस ड्रेस की कीमत 1.65 लाख रुपये है। मौजूदा वक्त में आलिया अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें