आलिया भट्ट की 'जिगरा' का नया गाना 'तेनु संग रखना' जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह इस फिल्म की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और यह आलिया और वेदांग के बीच पहला सहयोग है।
'चल कुड़िये' के बाद अब निर्माताओं ने 'जिगरा' का नया गाना 'तेनु संग रखना' जारी कर दिया है, जिसके बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं।
जिगरा
11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'तेनु संग रखना' गाने को अरिजीत सिंह ने अनुमिता नदेसन और अचिंत ठक्कर के साथ मिलकर गाया है।
'जिगरा' 11 अक्टूबर को हिंदी और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। वह करण जौहर के साथ फिल्म का निर्माण कर रही हैं।
'जिगरा' की कहानी जेल तोड़ने की एक घटना पर आधारित है, जिसके केंद्र में भाई-बहन का रिश्ता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Presenting the heart and soul of #Jigra!🫶🏻#TenuSangRakhna song out now - https://t.co/p9R6nPXUI4
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 3, 2024
Jigra releasing in Hindi & Telugu - in cinemas 11th October.