
आलिया भट्ट पर भड़के लोग, पूछा- जानवरों से प्यार करने का नाटक क्यों करती हो?
क्या है खबर?
बॉलीवुड की 'गंगूबाई' यानी आलिया भट्ट के अभिनय के साथ ही प्रशंसक जानवरों के प्रति उनके लगाव को भी बहुत पसंद करते हैं।
आलिया वेब सीरीज 'पोचर' की निर्माता बनीं, जिसमें हाथी के शिकार का मुद्दा उठाया गया है।
प्रशंसकों को उनका ऐसा करना पसंद आया, लेकिन हाल ही में एक इवेंट में उनसे भूल हो गई।
इस भूल ने जानवरों के लिए उनके प्यार पर सवाल खड़े किए। सोशल मीडिया पर आलिया को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
मुद्दा
लेदर का बैग लेकर पहुंचीं आलिया
मुंबई में हूए गुच्ची के एक हालिया इवेंट में तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। इन सितारों के साथ ही आलिया ने भी इवेंट में शिरकत की थी।
काले कोट-पैंट में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने एक काले रंग का छोटा सा हैंडबैग ले रखा था।
हैंडबैग लेदर का बना था, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का माथा ठनक गया और उन्होंने आलिया की आलोचना करनी शुरू कर दी।
आलोचना
लोगों ने आलिया को बुलाया 'पाखंडी'
रेडिट पर पोस्ट साझा करते हुए एक यूजर ने दावा किया कि आलिया का यह बैग बछड़े के चमड़े से बना है।
उसने पोस्ट साझा कर लिखा , 'पोचर की निर्माता आलिया बछड़े के चमड़े के बैग का प्रचार कर रही हैं।' बता दें, इस बैग की कीमत 2.3 लाख रुपये है।
इस पोस्ट के वायरल होते ही यूजर्स ने आलिया की बुरी तरह से आलोचना की और यहां तक की अभिनेत्री को 'पाखंडी' भी बुलाया।
कमेंट
खूब हो रही आलिया की आलोचना
लोगों का कहना है कि नियमित रूप से पशु कल्याण को लेकर अपनी आवाज उठाने वाली आलिया बस ड्रामेबाज हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम वह सीरीज का प्रचार करने के बाद तो चमड़े का बैग ले जाने से बच ही सकती थीं।' दूसरे ने लिखा, 'ये सितारे जानवरों से प्यार करने का ड्रामा करते हैं।'
बता दें, 'पोचर' अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज है, जो हाथियों के शिकार की एक दर्दनाक कहानी पर्दे पर लाती है।
गुच्ची
गुच्ची की ब्रैंड एम्बेस्डर हैं आलिया
पिछले साल आलिया की उपलब्धियों में एक और नाम जुड़ गया था।
दरअसल, पिछले साल आलिया इटैलियन फैशन हाउस गुच्ची की ग्लोबल एम्बेसडर बनी थीं। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय हैं।
आलिया की फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री आदित्य चोपड़ा के YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी दिखेंगी। इसमें उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी हैं।