आलिया भट्ट इसी महीने शुरू करेंगी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड कलाकारों का एक बड़ा सपना होता है कि वे हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स में नजर आएं। दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट काफी समय से अपनी हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
वह आने वाले दिनों में हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट और अभिनेता जैमी डोर्नन के साथ फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में दिखेंगी।
अब सुनने में आ रहा है कि आलिया इसी महीने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
रिपोर्ट
मई के मध्य में UK में शूटिंग शुरू करेंगी आलिया
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने के मध्य में आलिया अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके लिए वह बहुत जल्द यूनाइटेड किंगडम (UK) का दौरा करेंगी।
एक सूत्र ने बताया, "फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का शेड्यूल खत्म करने के ठीक बाद आलिया अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म के मैराथन शेड्यूल के लिए UK रवाना होंगी। वह इस टॉम हार्पर के निर्देशन की फिल्म की शूटिंग मई से अगस्त के अंत तक करेंगी।"
OTT रिलीज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी दी नहीं गई है। नेटफ्लिक्स ने जनवरी में इस फिल्म के राइट्स लिए हैं।
सूत्र ने बताया कि आलिया अपनी इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। खबरों की मानें तो उनकी यह फिल्म अगले साल दर्शकों के बीच आएगी।
अब देखना है कि कब मेकर्स फिल्म की रलीज डेट का ऐलान करते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गैल गैडोट एक इजराइली अभिनेत्री, मॉडल और निर्माता हैं। वह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से लेकर 'जस्टिस लीग' जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं, लेकिन 'वंडर वुमन' बनकर वह दुनियाभर में मशहूर हो गईं। इस फिल्म से उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है।
हॉलीवुड में भारतीय
ये अभिनेत्रियां कर चुकी हैं हॉलीवुड में काम
कई भारतीय कलाकार हॉलीवुड का रुख कर चुके हैं। उर्वशी रौतेला भी नेटफ्लिक्स की फिल्म के साथ हॉलीवुड में अपना पदार्पण कर सकती हैं।
तब्बू एक नहीं, बल्कि दो हॉलीवुड फिल्में 'नेमसेक' और 'लाइफ ऑफ पाई' में काम कर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' और प्रियंका चोपड़ा ने टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से हॉलीवुड में कदम रखा था।
दीपिका पादुकोण 'XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में दिख चुकी हैं।
वर्कफ्रंट
आलिया की आगामी फिल्मों पर एक नजर
आलिया जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी बनी है। फिल्म के इसी सेट पर रणबीर-आलिया के बीच प्यार पनपा था।
उनके प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'डार्लिंग्स' भी चर्चा में बनी हुई है। करण जौहर की बड़े बजट की फिल्म 'तख्त' में भी वह नजर आएंगी।
इसके अलावा फरहान अख्तर की रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म 'जी ले जरा' उनके खाते से जुड़ी है।