
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला, कान्स 2025 में नहीं होंगी शामिल
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण में कदम रखने वाली थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
आलिया के लुक का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए यह यकीनन अच्छी खबर नहीं है।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देख आलिया ने इस कार्यक्रम में शामिल ना होने का फैसला लिया है।
वह इस साल पहली बार लोरियल पेरिस की वैश्विक राजदूत के रूप में रेड कार्पेट पर चलने वाली थीं।
रिपोर्ट
आलिया ने रद्द किया अपना डेब्यू
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया 13 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाली थी, लेकिन उन्होंने अपना डेब्यू रद्द कर दिया। इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव है।
आलिया के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि अभिनेत्री ने कुछ दिन बाद इस कार्यक्रम में दिख सकती हैं। यह समारोह 24 मई तक चलने वाला है।
आलिया अपने शेड्यूल के हिसाब से कान्स में शामिल होने पर विचार कर सकती हैं।
तनाव
आलिया ने जताया भारतीय सेना का आभार
बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
इसके बाद से ही पूरा देश भारतीय सेना के साहस और बलिदान को सलाम कर रहा है।
बीते दिन आलिया ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर भारतीय सशस्त्र बलों का आभार जताया था।