
आलिया भट्ट ने कहा- करियर के पीक पर रहते हुए मां बनने का नहीं कोई पछतावा
क्या है खबर?
आम लोगों की धारणा यह है कि शादी जैसे बंधन में आने और बच्चे को जन्म देने के पश्चात लड़कियों का करियर प्राय खत्म हो जाता है। परंतु, यह धारणा मिथ्या है, इसका हालिया उदाहरण बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं।
अभिनेत्री ने अपने करियर के पीक पर रहते हुए न सिर्फ रणबीर कपूर से विवाह किया बल्कि एक संतान को भी जन्म दिया और अब फिर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।
साक्षात्कार
आलिया ने ट्रोल्स को दिया जवाब
आलिया ने साल 2022 में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'डार्लिंग्स' और 'ब्रह्मास्त्र' के रूप में चार ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।
इतना ही नहीं उन्होंने तमाम नए प्रोजेक्ट्स भी साइन किए, हालांकि उन्हें इस दौरान काफी ट्रोल किया गया और कहा गया कि अब वह मां बनने के बाद काम करना छोड़ देंगी।
आलिया ने अब इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने किसी भी निर्णय पर पछतावा नहीं है।
इंटरव्यू
"यह मेरी लाइफ का सबसे सही फैसला है"
Etimes से बात करते हुए, आलिया ने अपनी जिंदगी के अहम फैसलों पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, "हां, मैंने अपने करियर के पीक पर रहते हुए शादी करने और बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया, लेकिन कौन कहता है कि सात फेरे लेने या मां बनने के बाद मेरे काम में बदलाव आ जाएगा? अगर आता भी है तो कोई बात नहीं। मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं होगा। मेरा लिया हुआ फैसला ही सबसे सही था।"
न्यू ईयर
फैमिली और दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं आलिया
बता दें, आलिया फिलहाल पति रणबीर और अपने बेबी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
बीते दिन, आलिया ने अपने नए घर में न्यू ईयर की पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबियों ने शिरकत की थी।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी की तस्वीरें साझा करते हुए अपने फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दीं।
इन तस्वीरों में अयान मुखर्जी, शाहीन भट्ट, लव रंजन, अलीशा वैद, रोहित धवन और जानवी देसाई नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट
जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी आलिया
हाल ही में आलिया को रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में और शेफाली शाह के साथ फिल्म 'डार्लिंग्स' में देखा गया था।
वह अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रही हैं।
करण जौहर की बड़े बजट की फिल्म 'तख्त' और फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी आलिया के खाते से जुड़ी गई है।
इसके अलावा वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' मे एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।