Page Loader
आलिया ने की रणबीर के बारे में बात, कहा- उन्हें देख भूल जाती हूं डायलॉग

आलिया ने की रणबीर के बारे में बात, कहा- उन्हें देख भूल जाती हूं डायलॉग

Feb 09, 2019
04:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में खबरें हैं कि वह इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रहीं हैं। हालांकि, इस बारे में रणबीर और आलिया दोनों ने ही कभी खुलकर बात नहीं की है। फिलहाल आलिया, रणवीर सिंह के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में बिज़ी हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया ने रणबीर और उनके माता-पिता के बारे में खुलकर बात की।

इंटरव्यू

नीतू में आलिया को नज़र आती है दोस्त

इंडिया टुडे के मुताबिक, हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर की फैमली के बारे में बात की। नीतू कपूर के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि वह बहुत अच्छी इंसान हैं। उन्हें नीतू में अच्छी दोस्त नज़र आती हैं। आलिया ने कहा, जब भी उनके साथ होती हैं तो बहुत खुश होती हैं। उन्होंने कहा, उन्हें लगता है कि रणबीर में जो शांत स्वभाव और खूबियां है, सब नीतू से ही उन्हें मिली हैं।

जानकारी

ऋषि कपूर हैं यूनिक

ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए आलिया ने हंसते हुए कहा कि उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह यूनिक हैं। वह बहुत मस्ती करते हैं। आप उनसे कुछ ले नहीं सकते हैं क्योंकि ऋषि कपूर बस एक ही हैं।

अभिनय

रणबीर हैं अच्छे कलाकार

रणबीर के बारे में आलिया ने कहा कि कई बार उनके साथ परफॉर्म करने के दौरान वह अपने डायलॉग भूल जाती हैं, क्योंकि वह अपना किरदार बहुत अच्छे से और सच्चाई के साथ निभाते हैं। आलिया ने कहा कि रणबीर से अच्छा नेचुरल परफॉर्मर उन्होंने अब तक नहीं देखा है। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ वही नहीं बल्कि कई लोग रणबीर के अभिनय के कायल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर सेट पर बहुत रिलैक्स होते हैं।

जानकारी

'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र

बता दें कि आलिया और रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी।