झूठी खबरों का आलिया भट्ट ने दिया जवाब, कहा- मैं महिला हूं, पार्सल नहीं
सोमवार को अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वह मां बनने वाली हैं। इसके बाद से ही आलिया और उनके पति रणबीर कपूर को बधाइयां मिलने लगीं। यह खबर मीडिया और सोशल मीडिया में हर तरफ छा गई। एक तरफ जहां प्रशंसक आलिया के लिए खुशी जाहिर कर रहे थे वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके करियर से ब्रेक लेने जैसी बातें कही गईं। आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐसी खबरों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
आलिया ने झूठी खबरों की यूं ली खबर
खबरों में कहा गया था कि उनके प्रोजेक्ट्स टल गए हैं। वह अब आराम करेंगी और उन्हें घर लाने के लिए रणबीर लंदन जाएंगे। आलिया ने लिखा, 'हम अब भी एक पितृसत्तात्मक दुनिया में हैं। कुछ भी टला नहीं है। किसी को मुझे पिक करने की जरूरत नहीं है। मैं एक महिला हूं, पार्सल नहीं। मुझे आराम की जरूरत नहीं है और यह जानकर अच्छा लगा कि आप सब को डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी प्राप्त है।'
खुशी में शामिल होने वालों को दिया धन्यवाद
इससे पहले आलिया ने अपनी स्टोरी में उन्हें बधाई देने वालों को शुक्रिया कहा था। सेलिब्रेटीज से लेकर मीडियाकर्मी और आम प्रशंसक, हर किसी ने आलिया को अपनी शुभकामनाएं भेजी थीं। इनसे गदगद आलिया ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, 'मैं इतने प्यार से बेहद खुश हूं। मैंने सभी के मैसेज पढ़े हैं। हमारी जिंदगी का इतना बड़ा पल आप सबके साथ शेयर करने में बेहद खास महसूस होता है। आपमें से हर एक का धन्यवाद।'
बेहद खुश हैं दोनों के परिवार वाले
रणबीर और आलिया ने बीते 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। ये दोनों सितारे मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तमाम हस्तियों ने इस कपल को अपनी शुभकामनाएं भी दी थीं। सोमवार को आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद उनके चाहने वालों की प्रतिक्रिया आने लगीं। आलिया के पिता महेश भट्ट ने कहा कि यह बच्चा असाधारण होगा। नीतू कपूर भी बेहद उत्साहित हैं।
इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं हैं आलिया
आलिया फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। लंदन में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। आलिया ने पिछले साल अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था। इसकी पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आलिया और रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' में नजर आएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
आलिया की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' के राइट्स OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने करीब 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह एक महिला केंद्रित फिल्म है जिसे सीधा OTT पर रिलीज किया जा रहा है।