
आलिया की शादी पर भाई राहुल भट्ट ने लगाई मुहर, चार दिन चलेगा कार्यक्रम
क्या है खबर?
इन दिनों गपशप गलियारों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। अब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।
चर्चा थी कि आलिया-रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी। अब आलिया के सौतेले भाई राहुल ने इस पर खुलकर बात की है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खुलासा
चार दिन तक चलेगा शादी का कार्यक्रम
ईटाइम्स को राहुल ने बताया, "14 अप्रैल को शादी रणबीर के बांद्रा स्थित घर वास्तु में हो रही है और मुझे न्योता मिल चुका है। शादी का कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 13 अप्रैल को मेहंदी समारोह से होगी।"
उन्होंने कहा, "मैं समारोह की हर रस्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाला हूं। मैं शादी के मौके पर नाच-गाना नहीं करूंगा। मैं पेशे से एक जिम इंस्ट्रक्टर हूं और वहां मैं एक बाउंसर की हैसियत से मौजूद रहूंगा।"
खुशी
आलिया की शादी को लेकर खुश हैं राहुल
राहुल ने आगे कहा, "मैं इस शादी का रक्षक बनने वाला हूं। मैं यह देखकर खुश हूं कि आलिया ने इतनी कम उम्र में कितना कुछ हासिल कर लिया है। उनका काम बहुत अच्छा है। वह मशहूर हैं।"
उन्होंने कहा, "आलिया को सच्चा प्यार मिल रहा है, जो आज के जमाने में मिलना मुश्किल है। भगवान, माता-पिता, अच्छे कामों और उनके फैसलों के कारण उन्हें सबकुछ मिला है। सही उम्र पर वह बिल्कुल सही फैसले ले रही हैं।"
खुलासा
राहुल से डरती हैं आलिया
जब आलिया से पूछा गया कि क्या आलिया ने कभी अपनी रिलेशनशिप के बारे में उनसे बात की?
जवाब में राहुल ने कहा, "मैं ऐसा भाई नहीं हूं, जो ऐसी बातों पर चर्चा करे, बल्कि आलिया बहुत डरती थीं कि अगर उन्होंने मुझे ऐसा कुछ बताया तो कहीं मैं जाकर उनके बॉयफ्रेंड की पिटाई ना कर दूं।"
रणबीर से अपनी मुलाकात पर बात करते हुए राहुल ने कहा, "मैं आलिया के बॉयफ्रेंड के तौर पर रणबीर से नहीं मिला हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
महेश भट्ट ने पहली शादी किरण से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए। फिर महेश ने दूसरी शादी सोनी राजदान से की, जिससे उन्हें आलिया और शाहीन दो बेटियां हुईं। इस लिहाज से राहुल-पूजा, आलिया-शाहीन के सौतेले भाई-बहन हुए।
रिलेशनशिप
2018 से एक-दूसरे के साथ हैं रणबीर-आलिया
रणबीर-आलिया 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में वे पहली बार एक साथ सार्वजनिक रूप से नजर आए थे।
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर उनके बीच प्यार पनपा था। चर्चा है कि 17 को शादी के कार्यक्रम निपटने के बाद 18 अप्रैल को रणबीर-आलिया अपने करीबियों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे।
इसके बाद मई में वे हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जा सकते हैं।