फिल्म पर भड़का गंगूबाई का परिवार, कहा- मेरी मां सोशल वर्कर थीं, सेक्स वर्कर नहीं
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की जब से घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में है। संजय लीला भंसाली इस फिल्म के निर्देशक हैं और भंसाली की फिल्में विवादों के घेरे में आ ही जाती हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी कई बार विवादों में आई और अब रिलीज से पहले ही यह फिर विवादों मे है। मुश्किलों का सामना कर रहे गंगूबाई के बेटे ने अपनी मां और परिवार की इज्जत बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
फिल्म में पूरी तरह से बदल दी गई गंगूबाई की छवि
गंगूबाई के परिवार के वकील नरेंद्र बताते हैं, "ट्रेलर में गंगूबाई की छवि जैसी दिखाई गई है, वह पूरी तरह से गलत है। फिल्म में एक सामाजिक कार्यकर्ता को सेक्स वर्कर की तरह दिखाया गया है।" वकील ने कहा, "हमने यह मामला निचली कोर्ट में साबित कर दिया है, लेकिन अब सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में हमने भंसाली और राइटर हुसैन जैदी को भी नोटिस भेजा है, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।"
उड़ गईं परिवार की इज्जत की धज्जियां
वकील ने कहा, "इस फिल्म के कारण गंगूबाई के परिवारवालों को लोगों के तीखे सवालों से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदलना पड़ रहा है। लड़ाई 2020 से शुरू हुई, जब गंगूबाई के बेटे को पता चला कि कोई किताब आई है और फिल्म बन रही है।" उन्होंने कहा, "परिवारवाले खुद को छिपाते फिर रहे हैं। रिश्तेदार गंदे नामों से पुकार रहे हैं। जानने वाले पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में तुम्हारी मां एक सेक्स वर्कर थी?"
"किताब और फिल्म बनाने से पहले परिवार से नहीं ली अनुमति"
गंगूबाई के गोद लिए बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा, "मेरी मां को सेक्स वर्कर बना कर रख दिया है। उनके बारे में लोग कई तरह बातें बना रहे हैं, जो मुझे अच्छी नहीं लग रही हैं।" गंगूबाई की नातिन भारती ने कहा, "निर्माताओं ने पैसों के लालच के चलते मेरे परिवार को बदनाम किया है, जिसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। किताब लिखते वक्त और फिल्म बनाने से पहले परिवार से इस बारे में अनुमति भी नहीं ली गई।"
25 फरवरी को रिलीज होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। इसकी कहानी हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। कोरोना महामारी के कारण कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट बदली जा चुकी है। अब आखिरकार 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' का नाम पहले 'रामलीला' नाम था, जिस पर देशभर में विवाद हुआ था। 'बाजीराव मस्तानी' पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा। इसके बाद विवादों में आई फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया।