श्रीदेवी के 'चांदनी' लुक को रिक्रिएट करेंगी आलिया भट्ट, रोमांटिक गाने में पहनेंगी शिफॉन साड़ी
आलिया भट्ट आजकल फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के रोमांटिक गाने में श्रीदेवी के 'चांदनी' लुक को रिक्रिएट करती नजर आएंगी। करण जौहर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने 'चांदनी' की श्रीदेवी को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के रोल मॉडल के रूप में चुना है।
करण जौहर देंगे यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि
रिपोर्ट्स के मुुताबिक, मनीष मल्होत्रा शिफॉन की साड़ी में श्रीदेवी की तरह आलिया को स्टाइल करेंगे। प्रीतम की एक प्रेम गाथा के इमोशन में आलिया मिनिमल लुक में दिखेंगी। दरअसल, करण फिल्म के एक रोमांटिक गाने के जरिए दिवगंत फिल्मकार यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने इस खबर की पुष्टि खुद की है। फिल्म की बात करें तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।