
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए कब देख पाएंगे
क्या है खबर?
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को 11 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब प्रशंसा हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'जिगरा' अपनी OTT रिलीज को तैयार हैं। आइए बताते हैं इस फिल्म को आप OTT पर कहां और कब देख सकते हैं।
जिगरा
6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म
'जिगरा' का प्रीमियर 6 दिसंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना ने अभिनय किया है। आलिया और वेदांग ने इस फिल्म भाई-बहन का किरदार निभाया है।
बता दें कि करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं, वहीं वासन बाला ने फिल्म का निर्देशन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#AliaBhatt's #Jigra Coming This Friday On NETFLIX ❤️🔥 #JigraOnNetflix#RanbirKapoor & #SandeepReddyVanga's CULT #Animal Turns One YEAR ⭐💥 #1YearOfAnimal#AnimalPark#Spirit pic.twitter.com/2DRqkZ1t3m
— OTT STREAM UPDATES (@newottupdates) December 1, 2024