
राहा कपूर को जल्दी घर नहीं छोड़ने देंगी आलिया भट्ट, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
आलिया भट्ट यूं तो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन जब भी वह अपनी बेटी राहा कपूर का जिक्र करती हैं तो लोगों के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।
अभी से सबकी प्यार बन चुकी राहा के बारे में एक बार फिर आलिया ने बात की और बताया कि वह अपनी बेटी के साथ क्या नहीं होने देंगी।
इसके साथ ही उन्होंने पिता महेश भट्ट द्वारा उन्हें दी गई एक सलाह का भी जिक्र किया।
सलाह
महेश ने क्या दी आलिया को सलाह?
अपनी मां सोनी राजदान के साथ बातचीत में आलिया ने खुलासा किया कि उनके पापा महेश ने उन्हें राहा की परवरिश को लेकर एक खास सलाह दी थी।
आलिया ने कहा, "पापा ने हाल ही में मुझसे कहा था कि यदि मैं राहा को गिरने नहीं दूंगी, तो यह मेरी सबसे बड़ी गलती होगी क्योंकि वह कभी नहीं सीख पाएगी कि उसे खुद को कैसे उठाना है। तो यह मेरे जीवन और हमारे रिश्ते के लिए एक शानदार क्षण था।"
घर
राहा को जल्दी घर नहीं छोड़ने देंगी आलिया
आलिया ने यह भी कबूल किया कि वह घर से बहुत जल्दी निकल गई थीं और राहा के साथ वह ऐसा नहीं होने देंगी।
वह बोलीं, "मैं मुश्किल से 23 साल की थी जब मैंने घर छोड़ दिया था। मैं लंबे समय तक शूटिंग करती थी और कभी-कभी आपको (सोनी) यह भी नहीं पता होता था कि मैं किस शहर में हूं। मुझे लगता है मैंने बहुत जल्दी घर छोड़ दिया और मैं राहा के साथ ऐसा नहीं होने दूंगी।"
अफसोस
आलिया को है इस बात का अफसोस
आलिया ने यह भी कहा कि वह राहा को कोई ना कोई कला जरूर सिखाएंगी। उनके मुताबिक वह चाहती हैं कि राहा कम से कम एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखे, डांस की कोई शैली सीखे और किसी एक खेल में एक्सपर्ट हो क्योंकि ये तीन कौशल उसके लिए बहुत मददगार होंगे।
इसके बाद आलिया ने बताया कि उन्हें जीवन में सिर्फ और सिर्फ एक अफसोस है और वह यह कि वह कोई भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना नहीं जानती।
जानकारी
कब हुआ था राहा का जन्म?
आलिया और रणबीर कपूर के घर 2022 में राहा का जन्म हुआ था। उन्होंने पिछले साल क्रिसमस पर पहली बार राहा का चेहरा दुनिया को दिखाया था। तभी से राहा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और प्रशंसक उसकी एक झलक पाना चाहते हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया
आलिया की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री के पास धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'जिगरा' है, जिसमें वेदांग रैना भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी।
इसके साथ ही उनके पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' है, जिसमें उनके साथ रणबीर और विक्की कौशल नजर आएंगे।
इतना ही नहीं वह यशराज फिल्म्स की पहली महिला स्पाई फिल्म में भी दिखेंगी।